उत्तराखण्ड
शारदा खनन गेट 15 दिसंबर से होगा सुचारू, उद्घाटन की तैयारी पूरी
विनोद पाल
टनकपुर (चम्पावत)। शारदा खनन कार्य लंबे समय से बंद रहने के बाद अब पुनः शुरू होने जा रहा है। वन विकास निगम एवं वन विभाग की ओर से गेट संचालन संबंधी सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही शारदा खनन से जुड़े वाहन स्वामियों ने भी गेट के संचालन हेतु अपनी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं।

माँ शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) से शारदा खनन गेट को सुचारू करने की योजना है। इस दिन गेट का उद्घाटन संबंधित अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। संचालन शुरू होने से पूर्व खनन से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों की ओर से प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि खनन गेट को नियत तिथि पर खोलने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि क्षेत्र में खनन कार्य सुचारू रूप से पुनः आरम्भ हो सके। स्थानीय ट्रक स्वामी एवं खनन से जुड़े श्रमिकों में गेट खुलने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
























