Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की 33वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की स्थापना की 33वीं वर्षगांठ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ बैंक प्रधान कार्यालय, लाला बाजार, अल्मोड़ा में मनायी गयी। बैंक के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० तिवारी द्वारा उपस्थित आगन्तुकों को अवगत कराया गया कि इन 33 वर्षों में 2.54 लाख से प्रारम्भ व्यवसाय आज 5200.00 करोड़ से अधिक पहुंच चुका है एवं बैंक की 60 शाखाओं के माध्यम से व्यवसाय कर रहा है तथा लगभग 800 से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार प्रदान किया गया है तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक द्वारा रू0 13.00 करोड़ का आयकर जमा कर उत्तराखण्ड के टॉप 10 आयकरदाताओं में शामिल रहा।

इस प्रकार बैंक उत्तराखण्ड के विकास में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर बैंक के फाउण्डर डायरेक्टर एवं बैंक के प्रथम अवैतनिक सचिव किशन चन्द्र गुरूरानी द्वारा समस्त बैंक कर्मचारियों एवं बैंक के ग्राहकों को शुभकामनाऐं देते हुए अवगत कराया गया कि एक छोटी सी पूंजी से 5 कर्मचारियों के साथ प्रारम्भ किया गया बैंक आज पूरे भारतवर्ष के अग्रणी अर्बन को-आपॅरेटिव बैंकों में शामिल हो चुका है, जो बड़े गर्व का विषय है तथा अपना आर्शीवाद प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की, कि आगामी 33 वर्ष में बैंक की 200 से अधिक शाखाऐं खुल चुकी होंगी एवं बैंक अरबों का व्यवसाय करते हुए अपनी प्रगति की ओर अग्रसर होता रहेगा।

इस अवसर पर बैंक के महाप्रबन्धक आनन्द सिंह सौतियाल एवं भूपाल सिंह मेहता, तथा बैंक प्रधान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना पड़ा भारी,वसूला हजारो का जुर्माना

More in Uncategorized

Trending News