Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भाजपा सांसद द्वारा जागेश्वर मंदिर में की गई अशोभनीय व्यवहार की चारों तरफ निंदा : भट्ट

रानीखेत। नगर कांग्रेस कमेटी ने नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के आवंला , सांसद धीरेंद्र कश्यप द्वारा आस्था के प्रतीक देवाधि देव महादेव शंकर की पावन पुनीत धरती जागेश्वर धाम में अपने 4 गनरों के साथ मंदिर परिसर में अशोभनीय व्यवहार करते हुये गुंडागर्दी व अपशब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की गई। उनके द्वारा पंडितों व जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति प्रबंधक के साथ अभद्रता करने के विरोध में सांसद का पुतला दहन किया गया।

नगर अध्यक्ष ने कहा कि जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी धर्म की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनके सांसद मंदिरों में जाकर इस प्रकार का कुकृत्य कार्य कर रहे, यह अपने आप में निन्दनीय व सोचनीय विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का धार्मिक उन्माद फैलाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करना भाजपा की आदत में शुमार हैं। जिसका कांग्रेसजन पुरज़ोर विरोध करते हैं, और केंद्र सरकार से सांसद की सदस्यता को निरस्त कर कड़ी कार्यवाही करने की अपील करते हैं।

पुतला दहन करने में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कुलदीप कुमार, दीप उपाध्याय, विजय तिवारी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दक़ी, पंकज गुरुरानी, ज़िला हॉकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह, मो० शाहनवाज़, प्रमोद पाल, हेमंत बिष्ट, मो० सिराज, विकास सहित काग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बलवन्त सिंह रावत,रानीखेत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर में निकाली गई गोल्ज्यू संदेश यात्रा, हुआ भव्य स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News