Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

मुख्य सचिव एस एस संधू ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलाधिकारियों की बैठक

चंपावत। मुख्य सचिव एस एस संधू द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों के साथ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (आजादी का अमृत महोत्सव ) की तैयारियों के सम्बंध मे समीक्षा बैठक बुधवार देर सायं को ली गई। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को कैसे मनाया जाए, इसकी रूपरेखा पहले से तैयार की जाए। श्री संधू ने कहा कि शासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मे मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी एतिहासिक एवं संस्कृतिक धरोहरों की सफाई का अभियान शुरू करें। 

श्री संधू ने समस्त जिलाधिकारियों को ‘हर घर झंडा’ कार्यक्रम को करते हुए फ्लैग कोड को ध्यान मे रखने के सख्त निर्देश दिए। अमृत महोत्सव के बारे मे लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग बेहतर साबित हो सकता है, ये निर्देश देते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को इसका पालन करने को कहा। उन्होंने जिलाधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम आयोजन मे स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों तथा अद्वितीय कार्य करने वालों को सम्मानित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विशेष योगदान देने वाले डॉक्टर, अध्यापक तथा स्वच्छता कार्मिकों को भी आयोजन में आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कोरोना को हराकर नया जीवन शुरू किया है, उन्हें भी कार्यक्रम मे आमंत्रित किया जाए जिससे एक सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा जो लोग कार्यक्रम मे नहीं पहुंच सकते उन्हें घर घर जाकर सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा स्कूलो मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे मे रोज चर्चा की जाए तथा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करना सुनिश्चित करें। स्कूल, सड़क आदि का नाम महान विभूतियों के नाम पर रखा जाए।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने सड़कों से बर्फ हटाने के दिए निर्देश, गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए

इस बैठक में जिला अधिकारी विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, समाज कल्याण अधिकारी रवीन्द्र सिंह सामंत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमति लता बिष्ट, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव पाठक, सहायक युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत तथा अन्य मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News