Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

राष्ट्रीय बाल दिवस को बच्चों नें मनाया अनोखे अंदाज़ में। बाल दिवस मेले का हुआ आयोजन। विभिन्न प्रकार के बनाये व्यंजन।

रिपोर्ट- विनोद पाल

टनकपुर – दयानंद इंटर कॉलेज में बच्चों नें बाल दिवस अनोखे अंदाज़ में मनाया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ यज्ञ कर्म किया गया । वहीं बाल मेले का शुभारंभ अनिल चौधरी पिंकी (जिला समन्वयक, जिये पहाड़ पुस्तकालय समिति), गंगा गिरि गोस्वामी, दिनेश चंद्र शास्त्री, शंकर प्रजापती, श्याम देव, ऋषि देव आर्या द्वारा फीता काटकर किया गया।

विद्यालय प्रबंधक डॉ.मनुश्रवा आर्य व विद्यालय कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा आर्य और विद्यालय प्रधानाचार्या माहेश्वरी पाण्डेय द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई व पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर प्रकाश डाला। बाल दिवस को खास बनाने के लिए बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन टिक्की, गोल गप्पे, समोसे, मोमो , ब्रेड पकोड़ा, कस्टर्ड, चना, पहाड़ी व्यंजन आदि के स्टॉल लगाए गए। बच्चो द्वारा बनाये गये स्वादिष्ट व्यंजनों का अतिथियों व अभिभावकों ने लुफ्त उठाया तथा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

विद्यालय प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्य नें बताया वास्तव में बाल दिवस एक ऐसा दिन है जो बुजुर्गों को भी उनका बचपन याद दिला देता है।
बाल मेले में सबसे अच्छा स्टाल लगाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमे प्राथमिक वर्ग में प्रथम आयुषी, द्वितीय हर्षिता, तृतीय मो, अली तथा सीनियर वर्ग में प्रथम विशेष कुमार, द्वितीय प्रांशु तृतीय मंजू गिरी ने स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के इस कार्यकम में समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  विवाह समारोह में हंगामा, दुल्हन के पिता को आया सदमा, दूल्हा शेरवानी में पहुंचा चौकी

More in Uncategorized

Trending News