Uncategorized
बच्चों के साथ कैक काटकर मनाया गया बाल दिवस।
रिपोर्ट- विनोद पाल
चम्पावत -14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड नंबर तीन के छोटे बच्चों के साथ बाल दिवस केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिष्ठान वितरण के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोविंदी मेहता,भगवती देवी,शालिनी, दिव्या,देवकी,सपना, युवराज, गौरव,अभिषेक,आदि मौजूद रहे।


























