Connect with us

उत्तराखण्ड

कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने भेजी 10 विकास कार्यों की सूची

संवाददाता दीपक यादव
खटीमा। उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मांगे गए 10 विकास कार्यों की सूची को सीडीओ के माध्यम से प्राथमिकता के आधार भेज दिया गया है।
कांग्रेस विधायक तथा उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद कापड़ी ने बताया कि उन्होंने खटीमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 10 विकास कार्यों की सूची तैयार कर प्रेषित किया है। खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जलभराव से निजात के लिए सीवर लाइन का निर्माण, गौशाला का निर्माण, अनुसूचित जाति के बच्चों हेतु अंबेडकर छात्रावास का निर्माण, पुस्तकालय का निर्माण, समूह से जुड़ी महिलाओं के रोजगार हेतु उच्च स्तरीय हथकरघा प्रशिक्षण एवं विपणन केंद्र, नगर पालिका वार्डों में 7 किलोमीटर इंटरलॉक टाइल्स रोड का निर्माण, पहेनिया भूड़ाकिशनी मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण, झाऊपरसा मार्ग में पुल का निर्माण, गांगी जीरो बंधा से नानक सागर मुख्य मार्ग तक मार्ग निर्माण, ग्राम सभा सिसैया के तोक मेलाघाट गांव में 3 किलोमीटर इंटरलॉक टाइल्स निर्माण, नगर पालिका के अंतर्गत खकरा व ऐंठा नाले के ऊपर मार्ग निर्माण आदि को प्राथमिकता के तौर पर शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में ड्यूटी में तैनात समिति के कर्मचारी की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News