उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन कल
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 11 जनवरी 2023 यानी बुधवार को सप्तम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल रि.ले.ज.गुरमीत सिंह, केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह आदि मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आना भी तय है। हालांकि जोशीमठ में भू -धसाव के चलते फिलहाल उनका कार्यक्रम सुनिश्चित नहीं हुआ है। लेकिन आने की पूरी संभावना है। कुलपति ने बताया विभिन्न क्षेत्रों से तीन लोगों को मानद उपाधि दी जायेगी। जिसमें कल्याण सिंह, श्रीमती बसंती देवी,आदि मुख्य हैं। 259 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें से केवल 30 गोल्ड मैडल को यहां डिग्री दिए जायेंगे। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम से पूर्व के बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण भी किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान कुलसचिव प्रो रश्मि पन्त, परीक्षा नियंत्रक प्रो सोमेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।