कुमाऊँ
सहायक अभियंता के साथ हुई मारपीट के विरोध में डिप्लोमा संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
रानीखेत। लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में सहायक अभियंता विवेक कुमार सक्सेना के साथ क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फर्त्याल द्वारा अभद्रता व मारपीट करने पर रानीखेत उत्तराखंड डिप्लोमा संघ भी विरोध में खड़ा हो गया है। मंगलवार को संघ के बैनर तले रानीखेत कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि लोहाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। जिसे सहायक अभियंता विनोद कुमार सक्सेना अपनी टीम के साथ खुलवा रहे थे। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक फर्त्याल ने काम में व्यवधान डालते हुए अभियंता के साथ अभद्रता व मारपीट की। जोकि सरकारी कार्य में व्यवधान के साथ कर्मचारियों के मनोबल को गिराने व उनका उत्पीड़न करना है। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी जाएगी।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु भट्ट, सुरेश कुमार, कमल जोशी, राजेश कुमार, दीपचंद चौधरी, मनोज कुमार पांडे, कांता प्रसाद गंगवार, खजान रावत सहित संघ के सदस्य सम्मिलित थे।
बलवंत सिंह रावत, रानीखेत