Connect with us

उत्तराखण्ड

कोका कोला गोदाम पर इनकम टैक्स का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में आयकर विभाग की टीम ने किशनपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोका कोला के गोदाम पर छापेमारी की। तड़के हुई करवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की छापेमारी गोदाम के मालिक के बंगलुरु सहित उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी किये जाने की बात सामने आई है।
अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ कहने से इंकार कर दिया। शुक्रवार सुबह आयकर विभाग दिल्ली की टीम पुलिस लाइन से फोर्स लेकर किशनपुर स्थित कोका कोला के गोदाम एसएलएमजी बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड पर पहुंची। गोदाम का गेट खुलवा कर टीम ने पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। गेट के अंदर व बाहर आवाजाही रोक दी गयी।
उसके बाद आयकर विभाग की टीम गोदाम के कार्यालय में कम्प्यूटर सहित वहां मौजूद दस्तावेज खंगालने में जुट गई। किच्छा के किशनपुर स्थित कोका कोला गोदाम में बरेली के परसाखेड़ा से कोका कोला के उत्पाद लाकर स्टॉक किए जाते हैं। यहां से कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है।
सूत्रों की माने तो लखनऊ शाहजहांपुर, परसाखेड़ा और किच्छा गोदाम में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इसका मालिक बैंगलोर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस संबंध में गोदाम में मौजूद अधिकारियों से जब वार्ता का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें -  राजराजेश्वरी चंडिका देवी गोल गोबिंद गुणसाई सिमली की देवरा यात्रा पहुंची तेगुनिया।
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News