उत्तराखण्ड
निर्माणाधीन हॉस्पिटल का विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने किया औचक निरीक्षण
लालकुआं। लम्बे समय से कार्य चल रहे निर्माणाधीन हॉस्पिटल का आज लालकुआँ विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
विधायक ने शीघ्र कार्य पूर्ण कर अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फिनिसिंग कार्य मे पर्याप्त सफाई न होने,दीवारों के टेड़ा मेडा होने सीलिंग के ऊंचे नीचे पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। आपको बता दें हल्दूचौड़ में 30 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है।
डा बिष्ट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी को मौके पर बुलाकर सम्पूर्ण अस्पताल का निरीक्षण करने व खराब गुणवत्ता वाले स्थानों पर पुनः कार्य कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी ने बताया कि कार्यदाई संस्था को कई बार नोटिस व चेतावनी जारी करने के बावजूद एजेंसी द्वारा बार-बार निर्माण कार्य पूरा करने हेतु समय आगे बढ़ाया जा रहा है। विधायक द्वारा सितंबर 25 तक हर हाल में निर्माण कार्य सम्पन्न कर अस्पताल स्वास्थ विभाग को हस्तांतरित करने हेतु अंतिम बार का समय दिया गया है।
इस अवसर पर डॉ हरीश पाण्डे कार्यदाई संस्था ब्रिटकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर आकाशदीप भट्ट, समाजसेवी दिनेश राणा, गोपाल पाण्डे, सुनील तिवारी, अशोक जोशी, सोनू पाण्डे सहित कई लोग मौजूद थे। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स पत्रकार संगठन लालकुआं इकाई की टीम के अध्यक्ष मुन्ना अंसारी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू ,व महामंत्री पंकज पाण्डे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर निर्माणधीन कार्य की जानकारी ली।