Uncategorized
शरदोत्सव मेले मै सम्मानित हुए डॉ रखोलिया
रामलीला मैदान में आयोजित 25 वे शरदोत्सव मेले में डॉ ललित मोहन रखोलिया, रेडियोलोजिस्ट, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य विभाग, टनकपुर चंपावत को चिकित्सा सेवा मै उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया,, मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री शंकर कोरंगा, एवं संस्थापक अध्यक्ष, फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी द्वारा डॉ रखोलिया अंगवस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया,, चिकित्सा के क्षेत्र मै किए गए कार्यों की सराहना की गए,, समारोह में वाकवे मॉल के प्रबंध निदेशक नीरज शारदा, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति चरणजीत सिंह सेठी, स्वागत समिति की अध्यक्ष दीप्ति मेहता, हरीश पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश पलड़िया,मेला प्रबंधक राजू शर्मा, संयोजक जी एस रावत, कोस्तुभ चंदोला डॉ आशुतोष पंत, गीता थूवाल आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
























