Connect with us

उत्तराखण्ड

नशा नहीं रोजगार दो की 40वीं वर्षगांठ पर बैठक

हल्द्वानी। नशा नहीं रोजगार दो की 40वीं वर्षगांठ पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड में हो रहे हैं नशे से युवा पीढ़ी को बचाने का संकल्प लिया गया । विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों ने अपनी बात रखी इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि आज समाज में नशे के कारण बहुत से परिवार बर्बाद हो रहे हैं और युवा पीढ़ी को इससे बचाने की आवश्यकता है हम सब लोगों को मिलकर इस पर एक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए इस अवसर पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी जी ने कहा आज 40साल बाद भी नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन की भूमिका उत्तराखंड में बरकरार है उसकी प्रासंगिकता को समाज में आए बदलाव के साथ कार्य करने की आवश्यकता है इस अवसर पर इसके कार्य हेतु संयोजक मण्डल का गठन किया गया जो हल्द्वानी में जन जागरूकता अभियान चलाएगा। जिसके संयोजक अशोक डालाकोटी सह संयोजक भुवन चन्द्र जोशी सचिव मोहन कांडपाल, विनोद जोशी उत्तम बिष्ट बच्ची सिंह बिष्ट यतेंद्र पंत संकल्प जोशी संगीता पांडे नेहा वालिया देवी दत्त पड़लिया जमन सिंह मनराल जितेंद्र तिवाड़ी सुनील रौतेला बी डी फुलारा एम पी साह जो कि नुक्कड़ नाटक और सभा के द्वारा मुख्य चौराहों पर और कालोनियों में जाकर नशे से लोगों को होने वाले नुकसान और इसके खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।
इस अवसर पर एडवोकेट मोहन कांडपाल विनोद जोशी अशोक डालाकोटी उत्तम बिष्ट लीला बोरा अजय कुमार भूपाल सिंह धपोला संकल्प जोशी नेहा वालिया सुनील रौतेला संगीता पांडे जितेंद्र तिवाड़ी जमन सिंह मनराल देवी दत्त पड़लिया एम पी साह बी डी फुलारा दीवान सिंह खनी दिनेश चन्द्र उपाध्याय पूरन बिष्ट डॉ निर्मल जोशी यतीश पंत आसिफ रविन्द्र सिंह आर डी जोशी चिन्ता राम बसन्त पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 3 से 8 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News