Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

टनकपुर (चम्पावत) गुरूवार को पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में टीआरसी परिसर स्थित कार्यालय में हुआ। जिसमें समिति द्वारा मानसून काल से अब तक के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गयीं एवं आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गयीं।
पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया समिति की बैठक में तय किया गया कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में एकत्रित की गयीं पॉलीथिन को बोतल में भरकर पर्यावरण को संरक्षित किये जाने के कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसके लिए उपस्थित सभी महिलाओं और सदस्यों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा संगठन में शामिल हुए सदस्यों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंनें कहा जनवरी में समिति द्वारा एक वृहद पौध रोपण कार्यक्रम वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से किया जायेगा, जिसके लिए फॉरेस्ट विभाग से वार्ता की जायेगी।
इस दौरान अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा सुनीता सक्सेना, सोनी देवी, भगवान देवी, पूजा देवी, ऊषा देवी, धनी देवी, मधु देवी, ओमवती देवी, सरस्वती देवी, ममता, सुमन, महेश कुमार और मुकेश कुमार मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,

More in उत्तराखण्ड

Trending News