उत्तराखण्ड
फर्जी भर्ती सेंटर चला रहे एक महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लैपटॉप, फर्जी सामान बरामद किया है। बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी बांटे जा रहे थे। बेरोजगार युवकों को फंसाने के लिए बड़े होटलों में इंटरव्यू लिया जाता था। गैंग के सदस्य सौ से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुकी हैं।
गिरोह विभिन्न विभागों में विभागीय कोटा बताकर बेरोजगारों को नौकरी का लालच देते थे। फिर प्रत्येक से दस लाख रुपये तक लेकर नौकरी लगाने का फर्जीवाड़ा करते थे। बेरोजगारों को इंटरव्यू के नाम पर बुलाकर लाखों रुपयों की डिमांड की जाती थी। रकम मिलने पर लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत अन्य विभागों से सम्बन्धित नौकरियों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए जाते थे।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रेणू, विजय नौटियाल, नितिन लक्सर और सिद्धार्थ निवासी धारीवाला, हरिद्वार बताए हैं जबकि अजय नौटियाल निवासी कोतवाली लक्सर फरार बताया जा रहा है। अजय नौटियाल फरार है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।