Uncategorized
हरक सिंह रावत की विवादित टिप्पणी से सिख समाज में आक्रोश, हल्द्वानी से सितारगंज तक विरोध तेज
मीनाक्षी
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की सिख समाज पर की विवादित टिप्पणी ने प्रदेशभर में माहौल गरमा दिया है। रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान सरदार जी 12 बज गए जैसी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सिख समाज उग्र हो उठा। रावत ने इस बयान को मजाक बताया है, लेकिन प्रदेशभर में उनकी टिप्पणी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा बता दें कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने देहरादून में चल रहे बार एसोसिएशन के धरने पर अधिवक्ताओं को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सरदार जी 12 बज गए जैसी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सिख समाज उग्र हो उठा। हालांकि हरक ने ने इस बयान को मजाक बताया है, लेकिन प्रदेशभर में उनकी टिप्पणी को लेकर विरोध हो रहा है।हल्द्वानी और सितारगंज में सिख समुदाय ने हरक सिंह रावत की टिप्पणी पर विरोध जताया। हल्द्वानी में सुबह से ही सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में बुद्ध पार्क में इकट्ठा हुए। लोगों ने हरक सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिख समाज के इतिहास और शौर्य को लेकर मजाकिया टिप्पणी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इधर सितारगंज में सिख समुदाय में आक्रोश देखने को मिला। नगर के मुख्य चौराहे पर सिख समुदाय के लोगों ने जमा होकर रावत के खिलाफ तीखा विरोध किया। यहां भी लोगों ने उनके पुतले को जलाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरक सिंह रावत को सार्वजनिक रूप से गुरुद्वारे में जाकर माफी मांगनी चाहिए। सिख संगठनों ने चेतावनी दी है कि जब तक हरक सिंह रावत माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा





















