Uncategorized
गढ़वाल में शुरू हुई हैली सेवा!, देहरादून से जुड़ेंगे ये जिलें, जानें क्या होगा किराया?-
कुुमांऊ के बाद अभ गढ़वाल में भी हैली सेवा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पहाड़ों पर एयर कनेक्टिविटी का संकल्प अब तेजी से हकीकत बनता दिख रहा है। कुमांऊ के बाद अब गढ़वाल में भी हावाई सेवाए शुरू हो गई है।दरअसल जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से गढ़वाल के मेन शहर देहरादून, टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई। इन नए रूटों के शुरू होने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। सीएम धामी की पहल पर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान) के तहत नई 6-सीटर हेली सेवा की शुरुआत की गई है। ये गढ़वाल के मेन शहरों को सीधे देहरानदून से जोड़ेगी।
दिन में कितनी उड़ानें?
बताते चलें कि नई हेली सेवा देहरादून से नई टिहरी के कोटी कॉलोनी हेलीपैड, श्रीनगर और गोचर के लिए हर दिन दो बार चलेंगी। इससे ना सिर्फ यात्रा के समय में बड़ी कमी आएगी। बल्कि इन जगहों पर आना जाना भी सुविधाजनक होगा।
कनेक्टिविटी होगी बेहतर
राज्य सरकार की माने तो इससे ना सिर्फ पहाड़ी इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बल्कि पर्यटन, रोजगार और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस हेली सेवा से न केवल सफर आसान हुआ है। बल्कि इससे पर्यटन को बढ़ावा, स्थानीय लोगों के लिए तेज़ आवाजाही और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई गति मिल रही है।
हेली सेवा का क्या होगा किराया?
प्रति यात्री जॉलीग्रांट से टिहरी तक का किराया ₹2000 है। तो वहीं प्रत्येक व्यक्ति टिहरी से आगे श्रीनगर तक का किराया ₹1000 है। इसके साथ ही श्रीनगर से गौचर तक यात्रा करने पर ₹1000 प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा





















