Uncategorized
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश : CM Dhami ने जताया हादसे पर दुख, जांच के दिए निर्देश

उत्तरकाशी के गंगनानी में गुरुवार को गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख
हादसा गुरुवार सुबह 8 बजकर 50 मिनट का बताया जा रहा है. गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. जिनमें 1 पायलट और 6 यात्री शामिल थे. अभी तक की जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत, दो घायल और एक शख्स लापता बताया जा रहा है. सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है.
सीएम धामी ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था. यह हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था और हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे.
हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का विवरण
- काला सोनी (एफ) 61, मुंबई
- विजया रेड्डी (एफ) 57, मुंबई
- रुचि अग्रवाल (एफ) 56, मुंबई
- राधा अग्रवाल (एफ) 79, यूपी
- भास्कर (एम) 51, एपी,
- वेदवती कुमारी 48, एपी(एफ)
- रॉबिन सिंह (एम) 60, गुजरात – पायलट
















