Connect with us

उत्तराखण्ड

सैर के बाद लौट रहे थे घर, लेकिन गूगल मैप ने भेज दिया मौत के रास्ते पर—भयानक हादसे में दो युवतियों की दर्दनाक मौत

मुरादाबाद। नैनीताल से घूमकर लौट रहे चार पर्यटकों की कार मुरादाबाद में हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह गूगल मैप पर दिखाया गया गलत रास्ता बताया जा रहा है, जिससे कार रॉन्ग साइड चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक निवासी चार पर्यटक नैनीताल की यात्रा के बाद रविवार रात वापस लौट रहे थे। मुरादाबाद के मूढ़ापांडे क्षेत्र में जब वे गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए बाईपास की ओर मुड़े, तभी उनकी वरना कार रॉन्ग साइड पर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 18 वर्षीय सिमरन और 25 वर्षीय शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार राहुल और संजू नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि गूगल मैप ने उन्हें एक सॉर्टकट रास्ता दिखाया, जो गलत दिशा में था। कार उसी रास्ते पर चली गई और हादसा हो गया। एसपी सिटी कुमार राम विजय ने बताया कि हादसे में मारी गई युवतियों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  फायर सुरक्षा कार्यशाला: ज्योतिर्मठ में छात्राओं, शिक्षकों को अग्निशमन का प्रशिक्षण।

More in उत्तराखण्ड

Trending News