Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के नैनीताल में नगर पालिका द्वारा दुकानों का किराया बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद में किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट- भुवन ठठोला

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा प्रस्तावित ट्रेड टैक्स एवं किराया वृद्धि के विरोध में शनिवार को मल्लीताल के व्यापारियों ने नगरपालिका के समक्ष धरना प्रदर्शन किया l धरना प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा एक तरफा फैसला लेकर ट्रेड टैक्स एवं दुकानों का किराया बढ़ा दिया गया जो कतई व्यापारियों के हित में नहीं है।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा किराया बढ़ाए जाने से पूर्व व्यापारियों से कोई राय नहीं ली गई उन्होंने कहा कि व्यापारियों की राय लेकर इस पर पालिका द्वारा फैसला लेना था उन्होंने कहा कि पहले ही यहां के व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऊपर से पालिका ने और अधिक किराया बढ़ाकर उनकी कमर ही तोड़ दी है।

उन्होंने कहा कि जब तक पालिका ट्रेड टैक्स व दुकानों के किराए में जो वृद्धि कर रखी है उसे वापस नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा l उन्होंने कहा कि नगर में बाहर से आकर कई व्यापारी अपना रोजगार यहां आकर कर रहे हैं पालिका द्वारा उन्हें यहां से नहीं खदेड़ा जाता है l

शनिवार को व्यापारियों ने श्री राम सेवक सभा प्रांगण मैं एकत्र होकर निर्णय लिया जी सभी व्यापारी इसका पुरजोर विरोध करेंगे उसके बाद सभी व्यापारी नगरपालिका कार्यालय के समक्ष पहुंचे तथा बलिका के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखें।

धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल राजेश जीत सिंह आनंद विवेक वर्मा भारतीय साह रईस खान हिमांशु जोशी परीक्षित शाह सिद्धार्थ क्षेत्रीय भारती अनिल ठाकुर सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे l

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी मार्ग पर कार व पिकप की भिंडत, चार युवक घायल

व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि सोमवार को भी पालिका कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी रहेगा यदि उसके बाद भी पालिका द्वारा हमारी मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन के लिए बाजार बंद जाएगी l

More in उत्तराखण्ड

Trending News