उत्तराखण्ड
गोवंश को बुरी तरह घायल चोटिल करना युवक को पड़ा भारी महज़ दो घंटे के भीतर टनकपुर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मामला थाना टनकपुर छेत्र का है जहाँ एक 18 वर्षीय युवक नें पंचमुखी धर्मशाला मैं स्थित गौशाला में निराश्रित गोवंश को बुरी तरह पीटा व एक घोड़े को भी लहूलुहान कर दिया घायल पशुओं की हालत नाजुक बनी हुई है
इसकी सुचना ज़ब गौ सेवकों को लगी तो इस क्रूर मामले पर गौ सेवक थाना टनकपुर पहुंचें जहाँ उनके द्वारा युवक के ऊपर पशु क्रूरता 1960 अधिनियम सेक्शन 428/429 और राज्य गौ वंश अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु थाना टनकपुर प्रभारी चंद्र मोहन सिंह को एक ज्ञापन सौपा
जिसके बाद तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 129 / 2023 धारा 289/428 IPC धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कोतवाल चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बेज़ुबान पशुओं के साथ क्रूरता करने वाले युवक को महज़ दो घंटे के भीतर गिरफ़्तार कर लिया गया जिसके बाद युवक को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
बेजुबान निराश्रित गोवंश और एक घोड़े को घायल करने वाला युवक का नाम महेश राम बताया जा रहा है युवक चिलकोट चम्पावत का रहने वाला है
गौ सेवक हेमंत बिष्ट नें बताया कल रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निराश्रित गोवंश और एक घोड़े को बुरी तरह पीट-पीट कर घायल लहूलुहान कर दिया गया था क्रूर व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही के सम्बन्ध में आज दिन मगल वार को थाना टनकपुर पहुंच कर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे व्यक्ति के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई है जिसके पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसके बाद खुलासा हुआ की युवक उसी गौशाला में कार्य करता था जिसकी पहचान महेश राम निवासी चिलकोट जिला चम्पावत के रूप में हुई है युवक कुछ दिनों पहले ही निराश्रित गोवंश की सेवा कार्य करने हेतु रखा गया था
टनकपुर पुलिस के द्वारा महज़ दो घंटे के भीतर क्रूर युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने पर गौ सेवकों पशु प्रेमियों द्वारा प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया
पुलिस टीम में KC जोशी उप निरीक्षक थाना टनकपुर, कांस्टेबल विक्रम बिष्ट, कांस्टेबल विक्रम सिंह मौजूद रहे