Connect with us

उत्तराखण्ड

भारतीय सेना में तैनात लालकुआं के लाल का लेह में हुआ देहांत

लालकुआं। वार्ड नंबर 2 में निवास करने वाले भारतीय सेना में जेसीओ पद पर तैनात धर्मेंद्र गंगवार का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं, वहीं परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक का पार्थिव शरीर कल लालकुआं पहुंचेगा।

यहां वार्ड नंबर दो में निवास करने वाले सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से सेवानिवृत्त राम पाल गंगवार के पुत्र धर्मेंद्र गंगवार जोकि एएमई विभाग भारतीय सेना में जेसीओ पद पर सेवारत थे का गत दिवस हृदय गति रुकने से देहावसान हो गया, जिनका पार्थिव शरीर वायुयान द्वारा कल रविवार को पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां से लालकुआं उनके आवास में पहुंचेगा, जैसे ही जेसीओ धर्मेंद्र के निधन की सूचना उनके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया, वही लालकुआं नगर में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी, 36 वर्षीय धर्मेंद्र के दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ा 11 वर्षीय बेटा आर्यन कक्षा 5 में और छोटा 7 वर्षीय युग कक्षा दो में बी एल एम एकेडमी में अध्ययनरत है, मृतक धर्मेंद्र गंगवार की धर्मपत्नी मीरा गंगवार का रो रो कर बुरा हाल है, धर्मेंद्र के पिता रामपाल गंगवार का कहना है कि वर्ष 2003 मई में धर्मेंद्र हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुआ था, और वर्तमान में जेसीओ पद पर सेवारत था

यह भी पढ़ें -  नव वर्ष की पूर्व संध्या (31st) एवं नव वर्ष हेतु हल्द्वानी शहर का यह यातायात डायवर्जन प्लान, देखें
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News