उत्तराखण्ड
लालकुआं और कालाढूंगी पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार
जनपद नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अपराधियों और गुंडा तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस को वारंट की तामील सुनिश्चित करने और फरार अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में लालकुआं और कालाढूंगी पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया।
लालकुआं पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जगदीश चंद्र आर्य (निवासी संजय नगर 3, बिंदुखत्ता) और भुवन जोशी (निवासी ढलान चक्की, राजीव नगर प्रथम, बिंदुखत्ता) को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज थे।

कालाढूंगी पुलिस की कार्रवाई
इसी क्रम में थाना कालाढूंगी प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में टीम ने अभियुक्त ईश्वरी प्रसाद (निवासी ग्राम रामपुर, कोटाबाग) को गिरफ्तार किया। उस पर मुकदमा अपराध संख्या 164/23 के तहत धारा 427, 504, 506, 452 में मामला दर्ज था।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में लालकुआं और कालाढूंगी पुलिस टीम के अधिकारी और जवान सक्रिय रहे। लालकुआं पुलिस टीम में उप-निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल अशोक कंबोज और कांस्टेबल दयाल नाथ शामिल थे। वहीं, कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उप-निरीक्षक तनवीर आलम और कांस्टेबल परमजीत की अहम भूमिका रही।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।


