Uncategorized
सद्भावना दिवस पर जिले के राजकीय कार्यालयों में दिलाई गई शपथ
चंपावत:देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस मनाया जाता है। सद्भावना दिवस पर जनपद के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा अपने आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। शपथ लेते हुए कहा कि भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार है। ऐसे में आपसी सौहार्द की भावना जागृत हो इसके लिए राष्ट्रीय सद्भावना दिवस भी मनाया जाता है। मंगलवार को शासन के निर्देश के क्रम में सद्भावना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई वही जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ज्योति राय द्वारा बोर्ड के विभिन्न सदस्यों विभागीय अधिकारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा विकास भवन, पुलिस कार्यालय, समस्त तहसीलों, सभी खण्ड विकास कार्यालयों सहित जिले के अन्य कार्यालयों में भी कार्मिकों को आपसी सौहार्द बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान सभी के द्वारा शपथ लेते हुए कहा गया कि सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना चाहिए। संभावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना, देश की कौमी एकता, अखंडता को बरकरार रखना, भाषा का भेदभाव किए बिना सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना हैं।