Connect with us

उत्तराखण्ड

रात के अंधेरे में वन विभाग की चोकियां पार करते हुए बेखौफ़ डंपर वाहनों से टनकपुर लायी जा रही ओवरलोड खनन सामग्री

टनकपुर – चम्पावत जनपद के सीम-चूका गांव से टनकपुर तक ओवरलोड खनन परिवहन किये जाने व बिना परमिसन से मशीन द्वारा खनन सामग्री डंपारो में भरे जाने का मामला सामने आया है

इस मामले को उजागर माँ शारदा शक्तिमान एसोसिएशन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें रात को ओवरलोड वाहनों को पकड़ कर किया साथ ही 10 टन के रवन्ने की आड़ में 25 टन खनन सामग्री को वन विभाग की चौकियों द्वारा बिना जांच पड़ताल किए छोड़ देने पर सवाल उठाये

अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया चूका क्षेत्र से रात के अंधेरे में बेखौफ होकर कुछ डंपर वाहनों में 10 टन की आड़ में 25 टन तक ओवरलोडिंग आरबीएम एवं अन्य खनन सामग्री को अवैध रूप से टनकपुर लाया जा रहा है और बताया वन विभाग की बूम चौकी और ककराली गेट चौकी पर बिना जांच पड़ताल किए 10 टन के रवन्ने की इंट्री कर ओवरलोड वाहनों को आसानी से छोड़ दिया जा रहा है और बताया प्राइवेट पट्टा खनन क्षेत्र में मशीनों द्वारा बिना परमिसन के खनन सामग्री को वाहनों में लोड किया जा रहा है

Q

इस पूरे मामले पर अध्यक्ष अमन ठाकुर नें कार्यवाही की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा है

यह भी पढ़ें -  रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News