Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के गोदाम में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी शहर के हरिपुर मोतिया इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गोदाम के भीतर एक युवक का खून से सना शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मनोज आर्या के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। वह मूल रूप से बागेश्वर जिले का रहने वाला था और हल्द्वानी में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में वाहन चालक के तौर पर कार्यरत था।

मामले की जानकारी उस वक्त सामने आई जब मनोज आर्या के भाई ने उसे रातभर फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर वह गोदाम पहुंचा, जहां भीतर मनोज का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। इस दृश्य को देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की खबर मिलते ही हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि मनोज की मौत छत से गिरने के चलते हुई है, लेकिन फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चमोली में फटा बादल कई वाहन-घर मलबे में दबे,Video_ कई जिलों में अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News