कुमाऊँ
सपा जिला अध्यक्ष ने सिर मुंडवाकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
चम्पावत । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गुज़र जाने की खबर मिडिया में फेलते ही सपा कार्यकर्त्ताओ और राजनैतिक गलियारों के साथ देश में एक शोक की लहर दौड़ पड़ी, जिसके चलते चम्पावत में नेता मुलायम सिंह यादव के प्रति एक अनोखी श्रद्धांजलि देखने को मिली।
आपको बता दें अपने अनोखे अंदाज़ के लिए मशहूर रहने वाले चम्पावत से सपा जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट आज फिर से सुर्खियों में सामने आये है ललित मोहन भट्ट नें अपनी नम आँखों से अपना सर मुड़वाकर मुलायम सिंह यादव को सच्ची अनोखी श्रद्धांजलि दी है जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट नें बताया नेता जी राष्ट्रीय नेता थे उन्हें उत्तराखंड से बहुत प्यार था में सुरु से ही नेता जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था जिसके चलते पूर्व में मैंने पांच सालों तक नंगे पैर भ्रमण किया और चपल,जूते ना पहन नें का प्रण लिया था वही आज हमारे बीच हमारे मार्गदर्शन करने वाले नेता जी नहीं रहे इसी क्रम में चम्पावत साप कार्यकर्त्ताओ में दुःख का माहौल बना हुआ है हम सभी कार्यकर्त्ताओ नें नेता को शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि भेंट की है शोक व्यक्त करने वालों में प्रकाश, दिवान, भगवती प्रसाद, मुकेश, सुभाष, प्रदीप, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल