Connect with us

उत्तर प्रदेश

गांधी जयंती से पूर्व रेलवे का ’श्रमदान महायज्ञ’ आयोजन

बरेली(उत्तरप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा 1 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से 1 घंटे का ’श्रमदान महायज्ञ’ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के रेलवे अधिकारी राजेन्द्र सिंह द्वारा दी गई।

बताया गया कि मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कालोनियों, चिकित्सा इकाईयों, कार्यालयों, लोको शेड, ट्रेन सेट शेड, लाबियों, विश्रामालय कक्षों, प्रतीक्षालय कक्षों एवं प्रशिक्षण केन्द्रों इत्यादि स्थानों पर नामित किये गये वरिष्ठ रेल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा 205 स्थानों पर साफ-सफाई की जाएगी।

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, रेल यात्रियों, रेल उपयोगकत्र्ताओं एवं स्थानीय जनता से अपील की है कि रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड़े तथा देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंति से पूर्व ही अपनी सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करें। ज्ञातव्य हो कि उक्त स्वच्छता अभियान की सम्पूर्ण जानकारी स्वच्छता ही सेवा पोर्टल एच.एच.टी.पी.एस पर प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने आस-पास के इवेंट का स्थान एवं इवेंट को-आर्डिनेटर के कन्टैक्ट नम्बर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर , अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर सहित सभी शाखा अधिकारियों, पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी अपनेे-अपने नामित स्टेशनों पर श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के चार जिलों में होगी बारिश, गिरेगा तापमान, पढ़ें मौसम का अपडेट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तर प्रदेश

Trending News