कुमाऊँ
रानीबाग पुल निर्माण जल्दी न होने से लग रहा जाम
हल्द्वानी। रानीबाग स्थित पुल निर्माण कार्य कछुआ चाल में हो रहा है।जिसकी वजह से यहां आए दिन वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। लोग घंटों लोग जाम में फंस रहे हैं। पुल निर्माण का कार्य पिछले लंबे समय से चला आ रहा है जबकि अन्य जगहों पर पुल निर्माण हो भी चुके हैं ,जाम हटाने के लिए लगातार पुलिस के जवान वहां ड्यूटी दे रहे हैं। यही नहीं निरंतर वाहनों की आवाजाही के चलते यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि लगातार यहां से वाहन गुजर रहे हैं और पुल की स्थिति धीरे -धीरे कमजोर होती जा रही है।