उत्तराखण्ड
प्राकृतिक जल स्रोत से चलाया,स्वच्छता अभियान
धारी। (नैनीताल) ग्राम सरना स्थित महाकाल मार्ग में सोमवार को प्राकृतिक जल स्रोत की साफ सफाई हेतु स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत श्री महाकाल मठ की ओर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। आयोजकों द्वारा बताया गया कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक संपूर्ण धारी धाम तहसील क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त एवं कचरा मुक्त होने तक चलाया जाएगा।
श्री महाकाल के निदेशक एवं पर्यावरणविद राकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार धारी तानिया रजवार ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम एवं क्षेत्रवासियों को साफ सफाई के विषय में समझाया। साथ ही जनप्रतिनिधियों को दिशा निर्देश भी दिए। तहसीलदार द्वारा एक कचरा पेटी लगवाने की घोषणा भी की गई। सुश्री तानिया ने धारी धाम बाजार के सभी दुकानदारों को अपने दुकान के पास कचरा पेटी रखने के निर्देश भी दिए। इस आयोजन में भूवन चंद्र, सरपंच सरना एल एम जैड़ा, प्रकाश चंद्र, नानू भाई, राकेश चौहान, राजेंद्र प्रसाद, किशोरीलाल, गणेश चंद्र, दीपक आदि गणमान्य जनों ने स्वच्छता का संकल्प लिया साथ ही स्वच्छता अभियान में उत्साह पूर्वक सहयोग प्रदान किया।