Connect with us

उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का सख्त चेकिंग अभियान जारी, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई, 51 लोगों कर कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार नैनीताल जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान जारी है। इस अभियान के तहत थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखा जा सके।

चेकिंग अभियान की प्रमुख कार्रवाई

पुलिस टीमों द्वारा होटल, ढाबे, ठेले, रोडवेज और रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर गहन जांच की गई। अभियान के दौरान:

  • 123 होटलों, 68 ढाबों, 15 ठेलों, फेरीवालों, रोडवेज और रेलवे स्टेशन की सघन जांच की गई।
  • 51 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
  • लगभग 100 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे जनपद में शांति और सुरक्षा बनी रहे और अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शुरू हुआ UCC विवाह पंजीकरण विशेष शिविर, अब तक 8,790 पंजीकरण

More in उत्तराखण्ड

Trending News