Connect with us

कुमाऊँ

दहशत-बंदूक के साये में आ रहे बच्चे स्कूल

रामनगर-ढेला रेंज के जंगलों में इस बीच हाथियों व बाघ का आतंक इतना बढ़ गया है कि राजकीय इंटर कालेज ढेला में अध्ययनरत पटरानी के बच्चों को वन विभाग कर्मियों की सुरक्षा में स्कूल लाया जा रहा है।ढेला इंटर कालेज के शिक्षक नवेन्दु मठपाल के अनुसार विगत कुछ दिनों से पटरानी से आने वाले बच्चों द्वारा रास्ते में हाथी का झुंड मिलने की सूचना दी जा रही थी।टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज को इसकी सूचना दे दी गयी व बच्चों को झुंड में आने या ज्यादा खतरा होने पर न आने की सलाह दी गई। ब्रहस्पतिवार को बच्चोँ ने सूचित किया कि हाथी के एक बड़े झुंड द्वारा जिसमें बच्चे भी हैं ने पुनः उनका रास्ता रोका, एक बाघिन भी रास्ते में छोटे बच्चों के साथ देखी जा रही है।

प्रधानाचार्य श्रीराम यादव द्वारा तत्काल इसकी सूचना ढेला रेंजर संचिता वर्मा को दी गयी।उनके द्वारा कालेज पहुंच बच्चों से बातचीत कर उन्हें कुछ निर्देश भी दिये गए।इसी क्रम में आज ढेला रेंज के वाहन में वनकर्मी मनवर रावत,कपिल रावत,कुबेर बंगारी के साथ पटरानी से वन सुरक्षा कर्मियों के साथ स्कूली बच्चों को लाया गया।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News