उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- मासूम पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना जाने कितनी वीडियो वायरल होती रहती है जहां सरकार के द्वारा आदेश पारित किया गया है जिसमें कि बच्चों के ऊपर शिक्षकों के द्वारा हाथ ना उठाने के कड़े नियम जारी किए गए हैं, वही उन्हीं नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई बार शिक्षकों के वीडियो वायरल होते जा रहे हैं एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले से सामने आ रहा है जहां पर पौड़ी जिले में एक शिक्षिका का बेरहमी से एक छात्रा को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। शिक्षा विभाग ने वीडियो की पुष्टि करते हुए वीडियो को पौड़ी जिले के देवला पौखाल क्षेत्र का बताया है, जहां गुरु राम राय इंटर कॉलेज के हाल ही में लगे एनएसएस शिविर के दौरान एक छात्रा की स्कूल शिक्षिका ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। पहले तो शिक्षिका ने छात्रा पर काफी थप्पड़ बरसाए।
वहीं इसके बाद छात्रा का गला तक शिक्षिका ने दबा डाला शिक्षिका ने छात्रा की पिटाई इसलिए कर डाली की छात्रा ने पानी न होने पर जूठे बर्तन नही धोए फिर अपना आपा खो चुकी शिक्षिका छात्रा को बेरहमी से पीटने लगी, किसी तरह से छात्रा शिक्षिका के चंगुल से छूट पाई। वहीं अब मामले का संज्ञान जिला शिक्षा अधिकारी ने इस प्रकरण पर जांच बैठा दी है जिससे शिक्षिका पर कार्यवाही हो सके, अब देखने वाली बात है कि विभाग के द्वारा किस प्रकार से इन के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है।