Connect with us

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम अभी और डराने वाला है। विभाग ने आज से तीन सितम्बर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल और चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और बूंदाबांदी की आशंका है। ऐसे में सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मीडिया रिपोर्टर के अनुसार मौसम विभाग ने 31 अगस्त बुधवार को चार जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 31 को नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। एक सितम्बर को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। दो को भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है।

बारिश के दौरान बरतें ये सावधानियां-

1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें।

2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें।

3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें।

4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें।

5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें।

6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें।

7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें।

8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें।

9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें।

10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।

11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में गुलदार का आतंक, छः लोगों पर किया हमला, घायल

12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें।

13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें।

14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News