Connect with us

उत्तराखण्ड

राहुल की सजा पर रोक से कांग्रेस का जोश हाई, मोदी और अडानी वाली फोटो दिखा बोली, ‘आ रहा हूं मैं’

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद कांग्रेस का जोश हाई है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि केंद्र की मोदी सरकार पर उसके हमले जारी रहेंगे।

आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। इस सुनवाई में कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। गौरतलब है कि मोदी सरनेम मानहानि केस की सुनवाई के बाद उन्हें सजा सुनाई गई थी और उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

पार्टी नेताओं में खुशी की लहर
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की सीमा नहीं रही है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा ‘नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।’

आ रहा हूं मैं
कांग्रेस पार्टी ने एक दूसरा ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में राहुल गांधी संसद भवन में एक तस्वीर हाथ में लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति गौतम अडानी के साथ एक चार्टेड प्लेन में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे’।

बधाइयों का लगा तांता
साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के संसद में आने और सत्तादल से सवाल करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों ने भी आतिशबाजी कर खुशी मनाई है। कई बड़े नेताओं ने उन्हे बधाई दी है। दिल्ली में उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी लीडर्स और कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, बोले नैनीताल में होता है अपनेपन का एहसास

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “श्री राहुल गांधी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है।”

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने लिखा, अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो. श्री राहुल गांधी जी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत है.

More in उत्तराखण्ड

Trending News