उत्तराखण्ड
गंगोत्री नेशनल हाईवे हुआ बंद
भारी बारिश के चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे बन्द हो गया है। हाइवे बंद होने से दर्जनों गांव पड़े अलग थलग पड़ गए हैं, गावों का संपर्क टूट गया है। गंगनानी से आगे डबरानी के पास भारी मात्रा में भूस्खलन/ मलवा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है ।मौके पर बीआरओ की मशीनें मलवा हटाने में जुटी हुई हैं । फिलहाल हाइवे खुलने का 11 बजे तक कयास लगाए जा रहे हैं ।
















