कुमाऊँ
तालाबंदी कर ग्राम प्रधान संगठन का विरोध प्रदर्शन
भीमताल। प्रदेश अध्य्क्ष और जिला अध्यक्ष के आवाहन पर नैनीताल जिले के भीमताल स्थित विकास भवन में एक दिवसीय ताला बंधी का कार्यक्रम किया गया। जिसमें नैनीताल के ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्य्क्ष,कोटाबाग से ब्लॉक अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी,भीमताल की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती हेमा आर्या, हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी नेगी,रामनगर ब्लॉक अध्य्क्ष श्रीमती मिथिलेश डंगवाल,बेतालघाट के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पलड़िया,धारी के ब्लॉक अध्य्क्ष किशन सिंह बिष्ट,रामगढ़ के ब्लॉक अध्य्क्ष राजेन्द्र सिंह दियोलिया,ओखलकांडा के ब्लॉक अध्य्क्ष निर्मल मटियाली,
प्रदेश सचिव श्रीमती सीमा पाठक सहित नैनीताल ज़िले के लगभग सैकड़ो ग्राम प्रधानों ने भीमताल के विकास भवन में विरोध प्रदर्शन किया।