Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी -आरटीई के तहत आवेदन की प्रक्रिया में कम आवेदन

मीनाक्षी

हल्द्वानी। जिस शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) को लेकर शिक्षा विभाग बीते एक माह से व्यस्त होने की बात कह रहा है, उसमें मुफ्त पढ़ाई के लिए तय सीटों के सापेक्ष पूरे आवेदन ही नहीं हो पाए है। मंगलवार को आवेदन के आखिरी दिन भी नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों में कम आवेदन आए। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए चार मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। 25 मार्च को आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई। 26 मार्च से दस्तावेजों की जांच के बाद पांच अप्रैल लॉटरी निकाली जाएगी। जिलावार बात करें तो चम्पावत में आरटीई के तहत 685 सीटें हैं। यहां पर 607 आवेदन ही आए हैं। पिथौरागढ़ जिले में 1303 सीटों के सापेक्ष 697 ही आवेदन हुए हैं। 606 सीटों के लिए आवेदन ही नहीं हुए हैं। जबकि अल्मोड़ा जिले में 1209 सीट के लिए 502, बागेश्वर में 658 सीट के लिए 318 आवेदन हुए हैं। नैनीताल जिले में शाम पांच बजे 3455 सीट के लिए 3310 ने आवेदन किया। पहां भी सीटों के सापेक्ष 145 आवेदन कम हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में 30 लाख की ठगी: झारखंड से महिला आरोपी गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लाई गई

More in Uncategorized

Trending News