Uncategorized
अवैध शराब के साथ 01 गिरफ्तार
चंपावत। चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र में लोहाघाट मीट मंडी गोदाम के पास से लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जीवन सिहं पुत्र स्वर्गीय पूरन सिह निवासी कोयाटी थाना लोहाघाट , उम्र 40 वर्ष को 5-पेटी मैकड़ावल्ड़ व्हिस्की, 01 पेटी मैकडॉवेल रम, 01 पेटी रॉयल स्टेज व्हिस्की व 01 पेटी 8pm व्हिस्की कुल 8 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में मु.F.I.R. N0- 35/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम में उ.नि.देवेन्द्र सिहं मनराल, म.उ.नि. मन्दाकिनी राणा,कानि.161 सीपी सुनील कुमार,कानि.146 नवल किशोर शामिल थे। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर