कुमाऊँ
मोबाईल टावर लगाने के नाम पर लाखों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के 1 ठग को किया गिरफ्तार
चंपावत। टावर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी कारने वाले एक ठग को चंपावत पुलिस ने हरिद्वार से धर दबोचा।
चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत आवेदिका श्रीमती ज्योति नेगी पत्नी गोविन्द सिंह निवासी ग्राम डडाबिष्ट, कोतवाली चम्पावत द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व उसके भाई चेतन नेगी द्वारा एक अखबार में 110 मोबाइल टावर लगवाने के सम्बन्ध में विज्ञापन देखकर दिये गये मो0न0 9630666912 में सम्पर्क किया गया तो उसके द्वारा अपना नाम प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र राम प्रगट, निवासी आरा मशीन, पुराव, हलुवा बस्ती उत्तर प्रदेश बताकर बताया गया कि हम लोग मोबाइल टावर लगाने हेतु जमीन तलाश रहे है । यदि आप हमें जमीन उपलब्ध कराये तो इस हेतु आपको 4500000/-(पैतालिस लाख रू0) दिये जायेगे। आप सिक्योरिटी हेतु दिये गये खाता संख्या में 2000/रू0 जमा कर दे। पीड़ित ने बताया जिस पर विश्वास कर मेरे भाई द्वारा ठग के खाते में 2000/रू0 तथा अगल-अलग खाता न0 में कुल 5,35,850/रू0(पाच लाख पैंतीस हजार आठ सौ पचास रू0) यू0पी0आई0 के माध्यम से जमा किये गये। इतने रूपये जमा करने के उपरान्त भी प्रदीप शर्मा उपरोक्त द्वारा मोबाइल टावर नही लगाया गया और ना ही रूपये वापस लौटाये ।
पीडिता ज्योति उपरोक्त की सूचना के आधार पर दिनांक 23.01.2021 को कोतवाली चम्पावत में मु0 FIR No-06/2021 अन्तर्गत धारा 420, 120बी भादवि पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु उ0नि0श्री हेमन्त कुमार प्रभारी चौकी चल्थी को विवेचना सुपुर्द की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित सर्विलांस/साईबर सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में सम्बन्धित फोनपे, गूगलपे नोडल, सम्बन्धित बैकों की डिलेट, मोबाइल सर्विलांस तथा अखबार विज्ञापन के माध्यम से अभियुक्त की पहचान की गयी तो अभियुक्त सोनू पुत्र स्व0 विनोद, उम्र-23 वर्ष, निवासी ग्राम नारसनकला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड का होना प्रकाश में आया। जिसके द्वारा अपना फर्जी नाम प्रदीप शर्मा उपरोक्त बताकर वादिनी ज्योति के भाई के साथ धोखाधड़ी की गयी थी ।
अभियुक्त की धरपकड़ हेतु उ0नि0 हेमंत कठैत चौकी प्रभारी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना में वांछित अभियुक्त की धरपकड़ के लिए जनपद हरिद्वार रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मामला उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सोनू उपरोक्त को ग्राम नारसन कला थाना मंगलौर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण सोनू पुत्र स्व0 विनोद, उम्र-23 वर्ष, निवासी ग्राम नारसनकला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के विरुद्ध कठोर कारवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताय अभियुक्त उपरोक्त जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड का रहने वाला है। उक्त ठग स्थानीय स्तर पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर फ्राड करने वाले गैंग का सदस्य है। यह गैंग लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर मोटी रकम दिलाने का लालच देकर भोले भाले लोगों को अपने विश्वास में लेते है तथा सिक्योरिटी के नाम पर लोगो से अलग-अलग खातों में रूपये जमा करवाते है ,जब तक लोगों को इसके बारें में समझ में आता है,तब तक वे ठगो के खाते में लाखों रूपये जमा कर चुके होते है।
पुलिस द्वारा पूर्व क्राईम हिस्ट्री उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के थानो से पूर्व की क्राईम हिस्ट्री का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम में हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल,उ0नि0 हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी चल्थी,कानि0 अब्दुल मलिक कोतवाली चम्पावत,कानि0 अजय शाही चौकी चल्थी,कानि0 सद्दाम हुसैन साईबर सैल, कानि0 भुवन पाण्डेय सर्विलांस सैल आदि शामिल थे।