कुमाऊँ
10 प्रवासी पाए गए कोरोना पॉजिटिव हुए गायब जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से सरकार सख्त होती जा रही है और स्वास्थ विभाग के ऊपर जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा है लेकिन इसी बीच रामनगर से प्रवासियों द्वारा बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। दरअसल दस संक्रमित प्रवासी गायब हो गए। उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो पता चला कि नंबर गलत दर्ज किया हुआ था। नैनीताल जिले में लोगों की कोरोना जांचें लगातार की जा रही हैं।
रामनगर में बीते दिन करीब दस लोगों ने अलग-अलग जगहों पर अपनी कोरोना जांच कराई थी। एक दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उनके द्वारा कार्यालय में दर्ज कराए गए नाम पते व मोबाइल नंबर के अनुसार संपर्क साधने की कोशिश की गई।लेकिन सभी के नंबर बंद मिले। ना ही उनका पता ही कन्फर्म हो पाया। ऐसे में दस कोरोना संक्रमित प्रवासियों के गायब होने से स्वास्थ्य विभाग की टीम व प्रशासन में हाय तौबा मच गई। लाजमी है कि इस तरह की घटना से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में विभाग को जल्द से जल्द इन संक्रमितों को खोजना होगा।कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दस संक्रमित लोग गायब हो गए हैं। जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। का पता नहीं चल पा रहा है। वह कोरोना पॉजिटिव आए थे। प्रशासन व पुलिस को लापता लोगों के बारे जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली से आए अलग-अलग जगह के 46 प्रवासी जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते दिनों दिल्ली से रोडवेज बस से आए प्रवासियों की जांच की गई थी। इसमें 31 रामनगर क्षेत्र तथा 15 पौड़ी, बेतालघाट, हल्द्वानी के प्रवासी हैं। इस हिसाब से तीन दिन के भीतर 175 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।