कुमाऊँ
साइबर ठगी का शिकार हुए आवेदक के खाते में पुलिस ने वापस कराये 10 हजार की धनराशि
टनकपुर। चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत आवेदक किशोर जोशी पुत्र बद्री दत्त जोशी, निवासी वार्ड न0- 01 टनकपुर, जनपद चंपावत को अज्ञात सायबर ठग द्वारा कॉल कर बिट कॉइन में रुपये डबल करने का झासा दिया। पीडित द्वारा जब साईबर ठग से दुबारा सम्पर्क किया गया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया गया । जिस पर पीडित को साईबर ठग पर सन्देह होने लगा। पीड़ित किशोर ने पुलिस में इस बात की शिकायत की।
सूचना पर हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल चम्पावत के नेतृत्व में साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू0पी0आई0 व सम्बन्धित बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण 10,000/रू0 की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए गए हैं । इस कार्य में पुलिस टीम हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल,कानि0 बिहारी लाल,कानि0 सद्दाम हुसैन,म0कानि0 सपना ढेक आदि शामिल थे।




























