उत्तराखण्ड
किच्छा सरकारी अस्पताल में बनेगा 100 बेड अस्पताल, सीएम ने दिए निर्देश
देहरादून में सीएम तीरथ सिंह रावत से मिले किच्छा विधायक राजेश शुक्ला
देहरादून। कोरोना महामारी में अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला काफी प्रयास कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज को शुरू कराने के बाद अब वो किच्छा के सरकारी अस्पताल के उच्चीकरण के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में आज सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौैंपा है। जिस पर सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं।
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम रावत को दिए मांग पत्र में कहा कि किच्छा सबसे पुरनी तहसील है, जहां बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बेड का अस्पताल संचालित है। जो बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत छोटा है। ऐसे में उक्त अस्पताल का उपजिला अस्पताल के रूप में उच्चीकरण किया जाना आवश्यक है। विधायक शुक्ला ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मांग की कि उक्त अस्पताल को उपजिला अस्पताल के रूप में उच्चीकरण कर यहां 100 बेड का अस्पताल बनाया जाए। इस पर सीएम तीरथ ने सचिव चिकित्सा को परीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम रावत ने विधायक शुक्ला को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा भी किया जायेगा।