Uncategorized
नैनीताल के 12 शिक्षकों व एक कर्मचारी की आपदा प्रबंधन में लगाई ड्यूटी
मीनाक्षी
हल्द्वानी। जिन शिक्षकों का मुख्य काम स्कूल में छात्रों को पढ़ाने का होता है। उन शिक्षकों से कभी क्लर्क का काम कराया जाता है तो कभी एमडीएम के राशन की निगरानी। कभी घर- घर जाकर मतगणना का कार्य तो कभी उनकी यातायात नियंत्रण में ड्यूटी लगा दी जाती। अब जिले के 12 शिक्षकों व एक कर्मचारी की आपदा प्रबंधन में ड्यूटी लगाई गई है। ये शिक्षक आपदा के दौरान आपदा राहत कार्यों में मदद करेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने इसके लिए आदेश जारी किया है। ये काम करेंगे शिक्षक अफसरों ने बताया कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।वह शिक्षक आपदा पूर्व तैयारी और राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका में रहेंगे। आपदा के दौरान संसाधन प्रबंधन, रणनीतिक उपकरणों की व्यवस्था और राहत कार्यों का रिकॉर्ड रखने जैसे कार्य करेंगे। डीएम के आदेश अफसरों ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय से पत्र मिलने के बाद आपदा प्रबंधन कार्यों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। अफसरों ने बताया की जो कर्मचारी इस ड्यूटी में लापरवाही बरतेंगे। उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन शिक्षकों की लगाई ड्यूटी मनीष पवार, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाईस्कूल, लोहाली, बेतालघाट – प्रेम प्रकाश, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाईस्कूल, नारायणनगर, हल्द्वानी – विमल कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुदुली, धारी- मनीष त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाईस्कूल, मौना, रामगढ़ -मुकेश ध्यानी, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चुकम, रामनगर हयात सिंह नेगी, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ढोलीगाँव, ओखलकांडा पान सिंह मेहता, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चॉदपुर, कोटाबाग विभा बुधानी, सहायक अध्यापक, राजकीय बालिका जूनियर हाईस्कूल, रामनगर – रेनू बोरा, सहायक अध्यापक, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिचखाली, रामगढ़ – अंजू जोशी, सहायक अध्यापक, राजकीय बालिका जूनियर हाईस्कूल, धौलाखेड़ा, हल्द्वानी ममता जोशी, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाईस्कूल, पवलगढ़, कोटाबाग – अजय कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाईस्कूल, भीमताल – हेमन्त जोशी, प्रधान सहायक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा, नैनीताल इनका कहनाः आपदा राहत और मॉक ड्रिल के लिए शिक्षक और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य में भी उनकी मदद ली जा रही है। -गोविंद जायसवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल मॉक ड्रिल में भी ड्यूटी हल्द्वानी। नैनीताल जिले में मानसून को देखते हुए सोमवार को की गई मॉक ड्रिल में शिक्षा विभाग के 10 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिनमें 6 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, 3 प्रशासनिक अधिकारी और 1 मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।।

