उत्तराखण्ड
चीना पीक में घूमने आया 12वीं का छात्र लापता, पुलिस–एसडीआरएफ रातभर खोजते रहे।
नैनीताल। मंगलवार देर रात चीना पीक क्षेत्र में रुद्रपुर से घूमने आए 12वीं के छात्र के गुम होने से हड़कंप मच गया। रुद्रपुर निवासी छात्र जयश कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचा था। शाम को सभी दोस्त चीना पीक और कैमल्स बैक की ओर घूमने निकले थे।जानकारी के अनुसार जयश अपने तीन साथियों के साथ चीना पीक की पहाड़ी की ओर गया, जबकि दो दोस्त कैमल्स बैक चले गए। देर रात चीना पीक से लौटते समय जयश एयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए अपने दोस्तों से आगे निकल गया। जब बाकी दोस्त नीचे गेट के पास पहुंचे तो जयश वहां नहीं मिला। उन्होंने फोन मिलाया, लेकिन उसका नंबर भी बंद मिला।घटना से घबराए दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रातभर चीना पीक के घने जंगलों में छात्र की तलाश करती रही। अंधेरा और ऊबड़-खाबड़ रास्तों के कारण रेस्क्यू टीम को खोज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन बुधवार सुबह तक भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।पुलिस का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और हर संभावित स्थान की जांच की जा रही है। टीम का फोकस उन पगडंडियों और ढलानों पर है, जहां अंधेरे में फिसलने या रास्ता भटकने की आशंका ज्यादा होती है।घटना से छात्र के परिवार और दोस्तों में चिंता का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी तलाश में सहयोग की अपील की है।

































