Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हाईटेक सेक्स रैकेट का खुलासा ,7 महिलाएं समेत 13 लोग किये गिरफ्तार

प्रदेश में एक बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस के द्वारा भंडाफोड़ किया गया है बता दें कि मामला देहरादून के पटेलनगर का है यहां पर हाईटेक तरीके से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। रैकेट में शामिल लोग स्कॉर्ट वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे। ऑनलाइन बुकिंग के बाद बताए गए एड्रेस पर लड़कियां भेज दी जाती थीं। इस मामले में पुलिस ने 7 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह सिर्फ देहरादून ही नहीं बल्कि मसूरी और ऋषिकेश समेत दूसरे पर्यटक स्थलों पर भी लड़कियां सप्लाई करता था।

पकड़ी गई लड़कियां दूसरे राज्यों की रहने वाली बताई जा रही हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, डेढ़ दर्जन महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप, दर्जनों एटीएम कार्ड और नगदी बरामद की। हाईटेक गिरोह बकायदा ऑफिस खोलकर देह की खरीद-फरोख्त कर रहा था। आरोपियों ने देहरादून के देहराखास में मितान अपार्टमेंट देवऋषि एन्क्लेव में अपना हेड ऑफिस बनाया हुआ था।ग्राहकों से मोटी रकम लेने के बाद यहीं से कॉल गर्ल्स को पर्यटक स्थलों पर भेजा जाता था।

मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मितान अपार्टमेंट में दबिश दी, तो वहां 13 लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि गिरोह का लीडर अजय कुशवाहा है। उसके जरिए लड़कियां अपार्टमेंट में रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थानों पर ग्राहकों के पास जाती थीं। पुलिस ने गिरोह के सरगना अभिषेक कुशवाह के अलावा नौशाद हुसैन, राजवीर गिल, रसैल हुसैन, संजीत और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। फ्लैट से 7 लड़कियां भी मिली, जो कि नेपाल, पश्चिम बंगाल व दिल्ली की रहने वाली हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में भालू ने युवक पर किया हमला, उपचार के दौरान मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News