Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एमिनिटी अकेडमी में 14 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

रुद्रपुर। कोरोना का कहर अब शहर में बढ़ता नजर आ रहा है। रुद्रपुर शहर के एमिनिटी अकेडमी में चल रही क्रिकेट अकेडमी के 14 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव आये हैं, जिसके बाद से उनके साथ प्रशिक्षण ले रहे अन्य बच्चों व विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बता दें विद्यालय में चलाई जा रही क्रिकेट अकेडमी में करीब 200 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे थे। वहीं अकेडमी के प्रबंधक सुभाष अरोरा का कहना है कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी बच्चों को आइसोलेटेड कर दिया गया है, साथ ही उनके खाने आदि की व्यवस्था का भी पूरा प्रबंध कर दिया गया है।

बता दें प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, जिसके मद्देनजर एमिनिटी अकेडमी के प्रबंधक सुभाष अरोरा ने एतिहातन के तौर पर विद्यालय में चलाई जा रही क्रिकेट अकेडमी के करीब 200 बच्चों व कार्यरत स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें 14 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रबंधक सुभाष अरोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए बच्चो को आइसोलेटेड कर दिया गया है और उनके भोजन आदि सभी व्यवस्थाओं का भी प्रबंध कर दिया गया है।
बता दें इससे पूर्व भी एक विद्यालय में विद्यार्थियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद से शहरभर में हड़कंप मच गया है। वहीं इस पूरे मामले में सीएमओ देवेंद्र पंचपाल का कहना है कि जिन विद्यार्थियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है, उनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जायेगी और संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच की जायेगी। वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों का हायर सेंटर व जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News