Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

14 डोगरा बटालियन ने खोला 10 बेड का कोविड सेंटर, ब्रिगेडियर बृजेश ने किया उदघाटन

चौखुटिया। प्रदेश में कांगो बिग्रेड की 14 डोगरा बटालियन ने विकासखंड में 10 बेड का कोविड सेंटर लोक निर्माण विभाग भवन में स्थापित किया। जिसका सोमवार को विधिवत उदघाटन डोगरा रेंजीमैंट के ब्रिगेडियर बृजेश कुमार अवस्थी द्वारा किया गया। उदघाटन के बाद कोविड केयर सेंटर को सीएचसी चौखुटिया को सौंपा गया तथा सेंटर में आवश्यकता अनुसार सुविधाएं डोगरा बटालियन द्वारा मुहैया कराने का जिम्मा लिया गया। कोविड सेंटर खुलने से पूरे क्षेत्र ही नहीं गढ़वाल के लोगों को भी कोरोना का उचित इलाज मिलेगा।

सेंटर का शुभारंभ करते हुए ब्रिगेडियर बृजेश अवस्थी ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी तथा आश्वस्त किया कि मरीजों के अनुरूप स्वास्थ्य सामग्री लगातार उपलब्ध कराई जाएंगी कर्नल अमित सैनी ने कहा कि कोविड सेंटर सीएचसी को सौंपा गया है। साथ ही डोगरा रेजीमेंट की देखरेख भी रहेगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमित रतन ने बताया कि सभी वार्डों में आक्सीजन सिलेंडरों सहित सभी सुविधाएं हैं। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा बताया वर्तमान में 3 कोविड विकासखंड में है सभी घरों में आइसोलेशन में है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी ने डोगरा रेजीमेंट अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा ही नहीं गढ़वाल क्षेत्र को भी इस कोविड सेंटर का फायदा होगा उन्होंने भविष्य में भी डोगरा रेजिमेंट से सहयोग की अपील की सेना के इस कदम से दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में ग्रामीणों को कोविड का उचित इलाज मिलेगा क्षेत्रीय लोगों ने डोगरा रेजीमेंट के इस कदम की सराहना की है।

ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व जरूरी उदघाटन मौके पर डोगरा रेजीमेंट के ब्रिगेडियर बृजेश कुमार अवस्थी, कर्नल अमित सैनी, मेजर अनुभव, शिवम शाह , क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी, एसडीएम आर के पांडे, प्रभारी चिकित्सक अधिकारी डॉ अमित रतन, अतुल सक्सेना, योगदत्त फुलारा, डॉक्टर दीपक बिष्ट, डॉक्टर जितेंद्र, डॉक्टर सौम्यता, डॉक्टर सरिता, डॉक्टर नीरू आदि रहे।
रिपोर्ट,साभार-गणेश जोशी

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन करने वाले दो डंपरों को पकड़ा पुलिस ने, दोनों वाहनों को सीज़ कर उप जिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित करी गयी रिपोर्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News