Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भारत-नेपाल सीमा पर 7 लाख रू0 के 308 पीस लेडिज सूट समेत 17 थान कपड़े बरामद

टनकपुर/बनबसा।भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर बनबसा पुलिस टीम ने गत रात्रि गस्त के दौरान 7 लाख रू0 के 308 पीस लेडिज सूट तथा 17 थान कपड़े बरामद किये। अंधेरे का फायदा उठाकर और पुलिस के आने की आहट से तस्कर माल छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक रात्रि करीब 11.30 बजे लगभग सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की सूचना पर ग्राम फागपूर के पीछे शारदा नदी के अन्तिम छोर रोखड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दबिश दी । इस दौरान रात्रि के अन्धेरे में लगभग 10-12 व्यक्ति कन्धे में कुछ सामान रखकर आते हुए दिखाई दिए, पुलिस टीम द्वारा उनके उपर जैसे ही टार्च लगायी गयी तो उक्त सभी व्यक्ति सारा सामान छोड़कर नेपाल की ओर दौड़ लगाकर भाग गये। पुलिस टीम द्वारा रात्रि के अन्धेरे में भी काफी दूर तक तस्करों का पीछा किया गया लेकिन रात्रि अन्धेरे के कारण सभी लोग भागने में कामयाब रहे। इस दौरान मौके पर फेंके गये माल की तलाशी ली गयी तो मौके से 308 पीस लेडिज सूट तथा 17 थान सूट का कपड़ा बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत 700000/-रू0 (सात लाख) लगभग है । उक्त माल सम्भवतया कस्टम चोरी कर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा होगा ।


पुलिस टीम द्वारा उक्त माल को कब्जे में लेकर आज आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 गोविन्द सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा,कानि0 बृजेश कुमार,कानि0 जीवन पाण्डेय,कानि0 यतेन्द्र रावत आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News