कुमाऊँ
अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे एक ही परिवार के 18 लोग, पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां थराली के त्रिकोट गांव में अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। खबर है कि अंतिम संस्कार में शामिल कुछ लोग तो लौट गए लेकिन त्रिकोट निवासी सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि त्रिकोट गांव के एक बुजुर्ग की यहां नैनीताल में मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए त्रिकोट गांव लेकर आए थे। इसके कुछ दिन बाद गांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ। उसके सभी परिजनों के सैंपल लिए गए, जिसमें एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित मिले। इनमें से कुछ लोग अंतिम संस्कार के दूसरे दिन ही नैनीताल चले गए थे। जो लोग त्रिकोट गांव में हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएचसी थराली की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम टम्टा ने इस बार में मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्वालदम में भी एसएसबी के 5 जवान संक्रमित मिले जबकि पांच दिन पहले भी ग्वालदम में एसएसबी के 17 जवान कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं सीएचसी थराली में रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा है।
















